मील का पत्थर साबित होगा आदिवासी
कन्या परिसर - प्रभारी मंत्री
अनूपपुर। भावी पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए
नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर मील का पत्थर साबित होगा। आदिवासी कन्याओं के
सर्वांगीण विकास के लिए कन्या शिक्षा परिसर क्षमता, दक्षता के
साथ ही इच्छाशक्ति में वृद्घि करेगी। सभी को समान विकास का अधिकार है। उक्त आशय का
विचार 27 करोड़ 46 लाख 94 हजार की
लागत से बने कन्या शिक्षा परिसर के लोकार्पण 12 जनवरी को
प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप
जायसवाल ने कहीं।
अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह
ने कहा कि मध्यप्रदेश में 40 प्रतिशत जनसंख्या नदी, नाला,
पहाड़ो
में निवासरत हैं। इनके उत्थान के लिए 30 एकीकृत परियोजना बनाई गई है।
कुल जनसंख्या के 22 प्रतिशत आदिवासी परिवार निवासरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासी
विकास विभाग के कन्या परिसर का निर्माण अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किया
गया है। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कन्याएं पढ़ेगी तो बेहतर समाज गढ़ेगी।
कन्या शिक्षा के लिए बनाए गए भवन की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। पढऩे वाली
सभी आदिवासी कन्याओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की
शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व
नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी,करतार
सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस
अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित नागरिक, छात्राएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें