
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र
अंतर्गत ग्राम भगतबांध में निवास करने वाली महिला ने १० जनवरी को थाना पहुंच गांव
में ही निवास करने वाले राजेश बैगा द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत दर्ज
करवाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी
के अनुसार ८ जनवरी की शाम ६ बजे महिला कमरे में सोई हुई थी, जहां गांव का
ही राजेश बैगा उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड करने लगा। जहां महिला के
हल्ला मचाने पर उसकी ननद वहां पहुंच गई, जिस पर राजेश बैगा ने अपशब्दो का
प्रयोग कर वहां से भाग गया। शिकायत के बाद पुलिस ने १० जनवरी को ही राजेश बैगा को
गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें