https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस की परेड देखने निषिका का चयन

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आमंत्रित किया
अनूपपुर 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड देखने प्रधानमंत्री दीर्घा के लिए इं. गा.रा.ज.वि.अमरकंटक छात्रा निशिका विश्नानी का चयन हुआ है यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को पहली बार मिली है,प्र्रत्येक वर्ष देशभर के सौ मेधावी छात्रो को परेड को देखने हेतु आमंत्रित किया जाता है। निषिका विश्नानी अर्थषास्त्र की छात्रा हैं। स्नातक के तीनों वर्षा में लगातार प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर रही। बुढ़ार निवासी दातुमल विश्नानी एवं माता प्रीति विश्नानी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन एवं विभागाध्यक्ष प्रो.निति जैन ने एवं शुभकामनाएं प्रदान दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...