अनूपपुर। दिव्यांग छात्रावास एवं ममता बाल गृह अनूपपुर से नाबालिग व मूक बधिर
बच्चो के अचानक लापता होने की शिकायत दोनो संस्था के अधीक्षको द्वारा 15 जनवरी
को कोतवाली अनूपपुर में शिकायत पर पुलिस ने दोनो ही मामलो में धारा 363 के
तहत मामला पंजीबद्घ कर बच्चो की पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार दिव्यांग
छात्रावास अधीक्षक सुनीता केरकेट्टा पिता स्व.शनी केरकेट्टा ने कोतवाली में शिकायत
दर्ज कराई की 13 जनवरी की शाम लगभग 4 बजे बरहा टोला स्कूल से से
छात्रावास पहुंची, तो केयर टेकर टेकचंद सिंह ने बताया की 1 बजे खाना
खाने के लिए मध्य अवकाश के बाद 3 बच्चे पुष्पराज सिंह पिता भारत सिंह 14 वर्ष
निवासी ग्राम तराईडोल थाना जैतपुर, रूद्र प्रताप सिंह पिता विजय कुमार 13 वर्ष
निवासी ग्राम करौंदी पुष्पराजगढ़ एवं देवराज पिता गणेश केवट 9 वर्ष
निवासी बिजौड़ी वापस नही आये। तीनो बच्चो को ढूंढऩे के लिए स्टॉफ के कर्मचारी तलाश
के दौरान दो बच्चे रूद्र प्रताप सिंह एवं देवराज केवट रेलवे फाटक के पास मिले,
दोनो
बच्चो से पुष्पराज सिंह के बारे में पूछा गया तो उन्होने बस स्टैण्ड की ओर इशारा
किया। किन्तु नही मिला, इसके बाद उसके घर में फोन कर पिता से
बात की गई। पिता द्वारा बच्चे के घर नही आने की बात बताई। अधीक्षका ने बताया की
पुष्पराज सिंह नाबालिग व मूक बधिर है, तलाशने पर नही मिला, जिस
पर उन्होने किसी अज्ञात पर बहला फुसलाकर ले जाने की बात बताई गई।
मामता बाल गृह से भी एक बच्चा
हुआ गुम
दूसरे मामले में ममता बाल गृह
अनूपपुर से भी 14 जनवरी को एक बच्चे की गुम होने की शिकायत संतलाल प्रजापति ने
कोतवाली में दर्ज कराई है। जिसमें बताया की बाल गृह से विद्यालय गया बालक शिवा
पनिका पिता दिलीप पनिका 13 वर्ष निवासी जमुई शहडोल को बाल कल्याण
समिति शहडोल के आदेश पर महिला सशक्तिकरण शहडोल विकास तिवारी द्वारा मामता बाल गृह
अनूपपुर में 20 फरवरी 2017 को प्रवेशित कराया गया था, 13 जनवरी
को उक्त बालक बाल गृह के अन्य बच्चो के साथ नेहरू बाल निकेतन पूर्व मा.विद्यालय
अनूपपुर गया था। शिवा पनिका अपना बैग अपने दोस्त को देकर उससे चाकलेट लेकर आने की
बात कह कर गया और बाल गृह ना आकर बिना बताएं कहीं और चला गया। जिसके बाद रेलवे
स्टेशन सहित आसपास तलाश किया गया, नही मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें