https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

अनूपपुर। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिए। जिसमें तहसील कोतमा के ग्राम मझटोलिया निवासी रामदीन केवट ने भूमि पर कब्जा दिलाए जाने,पुष्पराजगढ़ के ग्राम टिकरा दूधी निवासी जगत लाल यादव ने पुत्र की सर्प काटने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि मंजूर करने,जैतहरी के ग्राम मानिकपुर निवासी वीरसाय राठौर ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने, ग्राम चचाई के वीरेन्द्र कुमार श्रीवास ने बिजली बिल में सुधार कराने, ग्राम पंचायत धिरौल के अकमनिहा टोला वार्ड नं.१७ के ग्रामीणों ने रोड बनवाये जाने, अनूपपुर के ग्राम लतार निवासी चरणदास चौधरी व राजकुमारी चौधरी ने लतार के सरपंच व सचिव द्वारा विकास कार्यो में की गई अनियमितताओं की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम खजुरवार निवासी आशाराम ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...