https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 जनवरी 2020

सिंघौरा में अतिरिक्त धान उपार्जन केद्र बनाए जाने मिली अनुमति

अनूपपुर वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में किसानो को धान बेचने में आ रही परेशानियों की शिकायत के बाद 5 जनवरी को विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं पर प्रबंधक एवं प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए किसानो को धान बेचने में आ रही समस्याओं को निराकरण किए जाने की बात कहीं। विधायक ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से चर्चा करते हुए वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र लिख वेंकटनगर खरीदी केन्द्र ग्राम पंचायत सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की मांग पर 6 जनवरी को मंजूरी मिल गई।

जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा 20 उपार्जन केन्द्र स्वीकृत किए गए थे। जिसके अनुसार जिले में 20 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित कर धान का उपार्जन कार्य कराया जा रहा है। वेंकटनगर में उपार्जन कार्य हेतु स्थानाभाव होने एवं कृषको की संख्या अधिक होने के कारण धान खरीदी में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व में वेंकटनगर ग्राम पंचायत में 26 ग्रामो के 713 पंजीकृत कृषक रहे है। जिस पर किसानो का उपार्जन केन्द्र से दूरी व संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र सिंघौरा बना दिया गया है। 14 ग्रामो को वेंकटनगर केन्द्र से अलग कर दिया गया है, जिनमें खुरसा के 1, सिंघौरा के 39, सुलकारी के 35, भेलमा के 1, पोंडी में 26, मनौरा के 10, कपरिया के 25, लहसुना के 23, मानिकपुर के 78, पाटन के 16, खोडरी में 30,भैनाडोंगरी के 6, चोरभठी के 67 एवं गोधन के 22 किसान अपनी धान को सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में बेच सकेगे। 6 जनवरी को संचालनालय द्वारा ग्राम पंचायत सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र बनाए जाने की अनुमति मिलने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा दो से तीन दिनो के अंदर अतिरिक्त केन्द्र बनाए जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया की सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र बनाए जाने की तैयारियां जोरो पर है, जहां पर बारदाना एवं कम्प्यूटर,तौल कांटा, सिंलाई मशीन,ऑपरेटर अन्य सामग्री तैयारी पूर्ण कर दो से तीन दिन के अंदर नवीन उपार्जन केन्द्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...