अनूपपुर। विद्यर्थियों को शिक्षण के साथ सम्पूर्ण
सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहकर कार्य करना चाहिए। ताकि राष्ट्रीय एकता अखण्डता और
मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बन सके। इस हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी
को जिलास्तरीय समारोह प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त आशय का विचार
सोमवार को जिलास्तरीय मतदाता जागरूकता के शुभारंभ पर शा.तुलसी महा.अनूपपुर के
प्राचार्य प्रो.परमानंद तिवारी ने व्यक्त किये। डॉ. आर. आर. सिंह ने कहा मतदान
हमारे लोकतंत्र की जान है मतदान के बिना लोक तंत्र संभव नही है इसी तथ्य को ध्यान
रखते हुए, भारत का निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने अधिकाधिक
जागरूकता अभियान चला रहा है। डॉ.जे.के.संत तथा आकांक्षा राठौर ने अपने विचार रखें।
पुष्पराजगढ़ महा.कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी,कोतमा शैली अग्रवाल, जैतहरी
राजकुमार सिंह,राजनगर डॉ.माया पारस शमिल हुए। इस दौरान वाद विवाद,निबंध,स्लोगन
एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजय छात्र-छात्राओं को पुरूष्कार दिया गया।
वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम नीलम राठौर शा.तुलसी महा.अनूपपुर,द्वितीय
अवनीश सिंह शा.महा.जैतहरी। विपक्ष प्रथम शालिनी पटेल शा.तुलसी महा. अनूपपुर,
द्वितीय
शिवम अग्रवाल जैतहरी।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम
शिवानी गुप्ता, द्वितीय मीनाक्षी पाण्डेय एवं तृतीय तनीषा केशरवानी अनूपपुर। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रचना पोद्दार
कोतमा,द्वितीय आरजू खान एवं तृतीय साक्षी पाण्डेय अनूपपुर।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम
संजना शर्मा,आरजू खान द्वितीय बिन्दु राठौर अनूपपुर, सुशीला लोनी
राजनगर एवं तृतीय गरिमा शर्मा कोतमा रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें