https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 जनवरी 2020

दवा विक्रेता संघ ने तीन ब्लॉक ईकाई की किया गठन

अनूपपूर। जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने जिले में तीन ब्लॉको का गठन किया है। अनूपपूर ब्लॉक में अनूपपूर,जैतहरी,वैंकेटनगर, फुनंगा, खूटाटोला, अमलाई ,चोलना एवं चचाई शमिल है। जिसके अध्यक्ष सत्यप्रकाश पटेल अनूपपूर,उपाध्यक्ष संजय दाहिया अमलाई,सचिव दिनेश राठौर जैतहरी,कोषाध्यक्ष सुनील सिंह जैतहरी एवं सहसचिव रशिद खान फुनंगा को बनाय गया है।
कोतमा ब्लॉक में कोतमा, बिजुरी, राजनगर, कोठी, भालूमाडा पौराधार बदरा जमुना फुलवारी टोला आमाड़ाड़, निगवानी एवं कपिलधारा के अध्यक्ष मकमुर असरफ कोतमा, उपाध्यक्ष ब्रिज त्रिपाठी,राजनगर,सचिव सचिन जैन कोतमा,कोषाध्यक्ष अमीन सिद्दीकी भालूमाड़ा,सह सचिव राज कुमार पांडेय आमाड़ाड़,संगठन सचिव अमित जयसवाल बिजुरी एवं जनसम्पर्क राम मिलन जयसवाल निगवानी को बनाया है। राजेंद्रग्राम ब्लॉक में राजेंद्रग्राम, अमरकण्टक, बेनिबारी एवं लीलाटोला के अध्यक्ष विवेक शुक्ला राजेंद्रग्राम,उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला राजेंद्रग्राम, सचिव अनिल गुप्ता लीलाटोला,कोषाध्यक्ष लखन रजक राजेंद्रग्राम एवं सह सचिव-शिवम् मिश्रा अमरकण्टक को बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...