https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 जनवरी 2020

बाल संरक्षण सप्ताह में बच्चों को किया जाएगा जागरुक

6 से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा सप्ताह

अनूपपुर 6 से 11 जनवरी तक बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और अधिकारों के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते सोमवार को आयोजित बैठक में बताया कि बाल संरक्षण सप्ताह के प्रथम दिन 6 जनवरी को जिला तथा विकासखंड स्तर पर कार्य शालाए आयोजित की जाएगी। इनके माध्यम से बाल संरक्षण संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। 7 जनवरी को कलेक्टर द्वारा संस्था संपर्क अभियान में प्रत्येक संस्था के लिए दल गठित किया गया है। इस दल में महिला एवं बाल विकास शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामजिक न्याय विभाग, राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी प्रत्येक संस्था का निरीक्षण करेंगे। दल द्वारा संस्था की समस्याओं तथा उनके निराकरण का सुझाव भी दिया जाएगा। यह दल बाल संरक्षण संस्था की स्वच्छता भोजन की गुणवत्ता तथा बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगा। 8 जनवरी को जिला और विकासखण्ड स्तर पर जागरूकता रैली निकाल कर किशोर न्याय अधिनियम पॉक्सो एक्ट अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। 9 जनवरी को ग्राम स्तर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर बाल चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बाल संरक्षण के प्रावधानों की जानकारी आमजनों को दी जाएगी। 10 जनवरी को स्कूलों में बाल अधिकार से संबंधित विशेष कक्षाऐं लगाई जाएगी। इनमें विद्यार्थियों को पॉक्सो अधिनियम तथा गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जाएगी। 11 जनवरी को प्रत्येक संस्था में स्थानीय स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियां की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने सम्बंधित विभागों को आपसी सामंजस्य के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...