https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 जनवरी 2020

भाजपा की विचार संगोष्ठी का आयोजन 6 जनवरी को,सतना सांसद होगे शामिल

अनूपपुर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्घ जनों की संगोष्ठी कर समाज के हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है, जो अपने विचार इस कानून को लेकर रखेंगे। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश ने बताया कि अनूपपुर में 6 जनवरी को विचार संगोष्ठी का आयोजन में नागरिकता संशोधन कानून,सीएए  को लेकर देश मे फैलाई जा रही भ्रामकता व दुष्प्रचार को लेकर समाज के बीच मे बैठकर संगोष्ठी व परिचर्चा  कलेक्ट्रेट रोड में परिहार सभागार में सोमवार की दोपहर दो बजे सतना सांसद गणेश सिंह के साथ ही समाज वर्ग से बुद्घजीवी(प्रबुद्घजन) को आमंत्रित किया है यह खुला मंच होगा जो अपनी बात रखने व परिचर्चा में रख सकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा देश मे हो रहे दंगे फसाद व राष्ट्र की संपत्ति को हो रही क्षति को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा सोची समझी चाल व वोट बैंक की राजनीति से ओत प्रोत होकर देश मे भाजपा के खिलाफ माहौल खड़ा करने की कुटिल साजिश है। जिसके पीछे विपक्ष द्वारा जानबूझकर अराजकता का माहौल बना रहा,जबकि केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संसोधन कानून नागरिकता देने के लिए है न कि नागरिकता लेने के लिए। नागरिकता संसोधन कानून पर पारस्परिक विचार विनिमय होना चाहिए व प्रावधानों की निष्पक्ष व्याख्या की दृष्टि से जिला स्तरीय बुद्घजीवी (प्रबुद्घजन) शामिल होगे। उन्होंने बताया कि भारतीय संसद ने महत्वपूर्ण एवं मानवतावादी विधेयक सीएबी को भारी बहुमत से दोनों सदनों में पारित करने व महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के उपरांत उक्त विधेयक सीएए के रूप में देश मे प्रवत्नशील है। अधिनियम के लागू होते ही देश के अनेक हिस्सों में अधिनियम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन व दंगे हुए साथ ही कानून के प्रावधानों की गलत व्याख्या की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...