https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 जनवरी 2020

उज्जवला योजना अंतर्गत धोखाधडी करने वाले गिरोह के 2 गिरफ्तार, 2 और अपराध पंजीबद्ध

अनूपपुर कोतमा अनुविभाग अंतर्गत बिजुरी और रामनगर थाना क्षेत्र में उज्जवला गैस योजना के तहत कनेक्शन दिलाने के झांसे में युवकों द्वारा अंगठे के निशान लगाकर तीन ग्रामीणों के बैंक खातों से 5 लाख 45 हजार रूपए आहरण करने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को गिरफ्तार किया है। साथ ही जांच में दो और शिकायतों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। अन्य दो मामलों में गिरोह द्वारा रामनगर निवासी हरछ प्रजापति से 4 लाख रूपए एवं रामलाल अहिरवार निवासी चुकान (भालूमाड़ा)से 3200 रूपए अपने खाते में स्थानांतरित करना पाया गया। जिसपर पुलिस ने दोनों पुलिस थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दो अन्य मामलों के सामने आने पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को पूर्व के तीन मामलों सहित दो अन्य मामलों की जांच सौंपते हुए ऐसे अन्य मामलों की जानकारी सभी थानों से मंगाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि एसपी के निर्देशन में पुलिस की एक टीम तत्काल गठित कर जांच आरम्भ की गई, जिसमें थाना प्रभारी रामनगर के द्वारा दो मुख्य आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में कियोस्क के माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन के द्वारा पैसे अपने बैंक खाता में  ट्रांसफर करना बताया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम में धारा 420, 467, 468, 471 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत कुल 5 आपराधिक प्रकरण 5 आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमें अब तक कुल 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि यह एक संगठित अपराध है। जिसमें 2 गिरफ्तार आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय एवं 3 अन्य आरोपियों के शामिल होने का प्रमाण अभी तक की विवेचना में पाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपियों के द्वारा अन्य जिलों एवं आसपास के राज्यों में भी अपराध करने की बात सामने आई है। जिसमें सम्भावना है कि अभी और प्रकरण और आरोपियों के साथ राशि भी सामने आएगी। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच आरम्भ कर दी गई है।
दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार
उज्जवला योजना मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है,मामले की जांच एएसपी द्वारा की जा रही है। अबतक पांच प्रकरण सामने आए हैं। अन्य थानों से जानकारी मंगवाई गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...