दो दिवसीय प्रतियोगिता में
दर्जनभर राज्यों से आए पहलवान, महिला पहलवानों का दंगल रविवार को
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता
लाने के उद्देश्य से दो दिवसीय स्वच्छता अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन
किया जा रहा है। जिसमें 4 जनवरी प्रथम दिन विभिन्न राज्यों के
लगभग 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 15 प्रतिभागी
विजयी हुए। वहीं महिला पहलवानों का दंगल 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। नपा की दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उप्र के अयोध्या, बनारस, गोरखपुर, बरेली, मथुरा, प्रयागराज, झंासी,
रायबरेली,
हरिद्वार,
नेपाल,
बिहार,
ग्वालियर,सतना
व कटनी के महिला व पुरूष पहलवान शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम आयोजन मंडल कमेटी में
नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष
राकेश गुप्ता, पार्षद योगेन्द्र राय, पुरूषोत्तम चौधरी, बाबा
खान, रियाज
मंसूरी, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण
राव, जिला
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मंयक त्रिपाठी सम्मिलित रहे। प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे
आरम्भ होकर शाम 6 बजे चला,जिसमें प्रथम दंगल कंतू पहलवान रायबरेली
और दिनेश पहलवान प्रयागराज के बीच हुई, जिसमें रायबरेली के पहलवान ने
प्रयागराज के पहलवान को पटकनी देते हुए विजयी हुए। वहीं ग्वालियर के अनाथालय से
रवि कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी मथुरा के पहलवान राहुल को हराकर विजेता बने। जबकि
कटनी के गूंगा पहलवान ने झांसी के पहलवान ओमवीर को हराकर प्रतियोगिता में विजयी
रहे। दंगल देखने दिनभर शहर वासियों की भीड़ उमड़ी। बताया जाता है कि 5 जनवरी
को दंगल समापन में अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह उपस्थित होकर पहलवानों का हौसला
बढ़ाएंगे तथा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें