https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर में की कचरे की सफाई, हाथ धुलाई का दिया जागरूकता संदेश

अनूपपुरएनसीसी निदेशालय नई दिल्ली के निर्देशन में आयोजित की जा रही स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत 11 दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर में फैल कचरे की सफाई की। साथ ही हाथ धुलाई के प्रति स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया और हाथ धुलाई कर खुद और अपने परिजनों को भी स्वच्छता बरतने का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य एचएल बहेलिया, एनसीसी अधिकारी उदय प्रताप सिंह, शिक्षक सम्पत मिश्रा, मनोज पटेल, विजय तिवारी, कमल महरा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। एनसीसी अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एनसीसी यूनिट शहडोल के ऑफिसर कमांडिंग कर्नल एनके यादव के निर्देशन में एनसीसी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी एनसीसी कैड्टस ने अनूपपुर-जैतहरी मार्ग के दोनों छोर पर बिखर कचरे की सफाई कर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली थी। अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों स्कूल परिसर में ही स्वच्छता जागरूकता को लेकर रंगोली, निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,जिसमें विजयी प्रतिभागी सम्मानित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...