अमरकटंक (अनूपपुर)। इंदिरा गॉधी
राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी ने
बुधवार को विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों के समन्वयकों एवं सदस्यों से संवाद
कर उनके कार्यो की समीक्षा की। प्रॉक्टोरियल बोर्ड, स्पर्श कमेटी,
महिला
प्रकोष्ठ, आईक्यूएसी सेल के साथ ही हॉस्टल वार्डन से विश्वविद्यालय की
सुरक्षा व्यवस्था,हॉस्टल की स्थिति और छात्राओं के हितों से जुड़े विभिन्न
बिंदुओं पर चर्चा की।
प्रोक्टर प्रो.षैलेन्द्र सिंह
भदौरिया,आईक्यूएसी सेल के अध्यक्ष प्रो. एस.आर.पाढ़ी महिला प्रकोष्ठ की
समन्वयक डॉ.पूनम शर्मा, चीफ वार्डन डॉ.तरूण ठाकुर आदि ने उन्हें
समितियों के कार्यो के विषय में बताया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति,छात्रसंघ
एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मंडल से मिल कर छात्र हितों से
जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया।
कुलपति का स्कूल में हुआ स्वागत
विश्वविद्यालय परिसर में स्थित
मॉडल ट्राइबल स्कूल में नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी
शीला त्रिपाठी का भव्य स्वागत किया गया। कुलपति ने प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर
बच्चों के साथ प्रार्थना की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजनारायण ओझा ने विद्यालय
का परिचय देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार ऐसे विद्वत मनीषी कुलपति एवं उनकी पत्नी
को अपने बीच पाकर गौरवान्वित हुआ।
कुलपति ने छात्रों के उच्जवल
भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर मानक विद्यालय
बनाने और आदिवासियों के विकास के लिए कटिबद्घ हॅू। विद्यालय के उत्थान के लिए हर
संभव सहयोग की बात कहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें