https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम का कब्जा दिलाए जाने एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

कार्यवाही नही होने पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना देने की चेतावनी

अनूपपुर। मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम -कपिला संगम अमरकंटक से रामराजेश्वराचार्य (माउली सरकार) को बेदखल कर कब्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर साध्वी बुधरामदास द्वारा मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम अनूपपुर कमलेशपुरी अनशन स्थल पर सौंपा। साध्वी बुधरामदास द्वारा बताया गया की 25 नवम्बर से काली मंदिर च्यवन गुफा का कब्जा दिलाए जाने इंदिरा तिराहा के पास क्रमिक अनशन पर बैठी है। पूर्व में साध्वी बुधराम द्वारा 15 नवम्बर को यह आवेदन के माध्यम से मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम कपिला संगम अमरकंटक से रामराजेश्वराचार्य को बेदखल कर साध्वी बुधराम दास को कब्जा दिलाया जाए एवं प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने पर 24 नवम्बर से क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा। कार्यवाही नही होने पर यह क्रमिक अनशन निरंतर जारी है। साध्वी बुधरामदास विगत 40 से 50 वर्षो से च्वयन गुफा आश्रम कपिला संगम में अपने गुरू त्यागी रामलखन दास के साथ रहती रही और अपने गुरू के साथ मिलकर मंदिर निर्माण व आश्रम का निर्माण कराई थी। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व साध्वी बुधरामदास के गुरू रामलखन दास के स्वर्गवास होने के पश्चात रामराजेश्वराचार्य द्वारा आश्रम में अवैध ढंग से रहने लगा व कब्जा कर लिया, जिस पर कार्यवाही हेतु साध्वी बुधराम द्वारा पुलिस अधीक्षक से 27 सितम्बर एवं 19 सितम्बर को पुष्पराजगढ़ एसडीएम और तहसीलदार को से लिखित आवेदन दिया था, जिस पर कोई कार्यवाही न होनी हुई। जिसके बाद साध्वी बुधरामदास के साथ हुए अन्याय पर कार्यवाही कर अतिशीघ्र मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम कपिला संगम में साध्वी बुधरामदास को कब्जा दिलाया जाए। उन्होने 15 दिवस के अंदर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करने पर वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास के समक्ष क्रमिक अनशन करूंगी। वहीं ज्ञापन सौपते समय साध्वी बुधराम दास के समर्थन में बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास,एडवोकेट जनक राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...