जनपद पंचायत जैतहरी एवं
पुष्पराजगढ़ की लचर प्रगति पर लगाई फटकार
अनूपपुर। जनपद जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ जहाँ सत्यापन की कार्यवाही अब तक महज 40 फीसदी
ही हुई खाद्य पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्यवाही की वृहद समीक्षा कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार करते हुए विभागिय अधिकारियो को जम कर फटकार लगाते हुए
सम्बंधित क्षेत्र में संलग्न दलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए
कहा जिन दलों के द्वारा लापरवाही की गयी है उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की
जाएगी। कलेक्टर ने अगले सप्ताह उल्लेखित जनपदों की प्रगति रिपोर्ट के साथ 1 सप्ताह
में हुई सत्यापन कार्य की पुन: समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होने सत्यापन कार्य
में लगे दल के सभी सदस्यों पटवारी, रोजगार सहायक, आँगनवाड़ी
कार्यकर्ता सभी को प्राथमिकता के साथ खाद्य पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्यवाही
पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही अथवा
लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें