https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

23 से 27 फरवरी तक अनूपपुर में आयोजित होगी वायुसेना भर्ती रैली,कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय वायु सेना द्वारा जिले में भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों की सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भर्ती रैली का आयोजन शासकीय तुलसी महाविद्यालय के समीप क्रिकेट खेल मैदान अनूपपुर में 23,24 फरवरी एवं 26, 27 फरवरी को आयोजित होगी। 23 एवं 24 फरवरी को अशोकनगर, आगर मालवा,बड़वानी, भोपालधारडिण्डौरी,गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 26 एवं 27 फरवरी को अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह,दतिया,हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुरशिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...