https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

गुणवत्ता विहीन भोजन पर एसी ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस

एकलव्य आवासीय विद्यालय में सहायक आयुक्त ने छात्रो एवं शिक्षको की बनाई समिति

अनूपपुर। एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में अध्ययनतर छात्र-छात्राओं ने सोमवार को आवेदन के माध्यम से भोजन संबंधी शिकायत की गई। जहां छात्र-छात्राओं ने बताया की माह अगस्त से छात्रावास के भोजन संचालन का ठेका में दिया गया है। जब से उन्हे गुणवत्ता विहीन भोजन मिल रहा है। इसके साथ ही मीनू के अनुसार किसी भी दिन खाना मिलता, जहां खाने की गुणवत्ता के बाद ठेकेदार हर बार गुणवत्तायुक्त खाना दिए जाने की बात तो कह दी जाती है, लेकिन कुछ दिनो बाद पुन: स्थिति निर्मित हो जाती है। जहां शिकायत के बाद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की शिकायत पर जांच करने पहुंचे। जहां उन्होने छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन के गुणवत्ता की जांच की गई। जिसके बाद सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयों के शिक्षको की समिति बनाकर भोजन मीनू के पालन किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं गुणवत्ता विहीन भोजन छात्र-छात्राओं को दिए जाने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...