https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

प्रधान आरक्षको पर मुकादमा दर्ज करने गोंडवाना ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरराजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा मारपीट करने पर एससीएसटी के तहत एवं कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर आत्महत्या का दुष्प्रेरण एवं रिश्वतखोरी पर एससीएसटी के तहत मामला पंजीबद्ध किए जाने हेतु 19 फरवरी को इंदिरा तिराहे के पास आमसभा आयोजित कर रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष गोगपा रविशंकर बैगा ने 4 बिन्दुओं जिनमें थाना कोतवाली पदस्थ प्रधान आरक्षक पर आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या व दुष्प्रेरण, रिश्वतखोरी और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष भेजने, राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्था प्रधान आरक्षक विश्वनाथ तिवारी पर आईपीसी के तहत मारपीट एवं एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष भेजने, मृतक बेसाहूलाल सिंह गोड़ की पत्नी और उसके दो नाबालिग बच्चो की जीवकोपार्जन की व्यवस्था किए जाने तथा जिले में जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब का कारोबार, अवैध उत्खनन पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...