पीआरटी महाविद्यालय एवं विद्यालय
में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
अनूपपुर। वर्तमान संचार क्रांति के पुरोधा स्व.राजीव गाँधी थे, आज
कम्प्युटर आने से हर क्षेत्र में क्रांति आई है, काम आसानी से
एवं प्रभावी ढंग से कर पा रहे हैं। पीआरटी महाविद्यालय ने अपना कार्य अनूपपुर में
तब से शुरू किया जब यहाँ के लोग कम्प्यूटर के विषय में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे।
डॉ.देवेन्द्र कुमार तिवारी ने अनूपपुर में आकर न केवल कम्प्यूटर कालेज खोला बल्कि
यहाँ के युवाओं के रोजगार के लिए नई राह खोली, महाविद्यालय
के अथक प्रयास से कम्प्यूटर के अलावा अन्य विषयों की शिक्षा दी जाने लगी। उक्त आशय
का विचार शुक्रवार को प. रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय एवं प. रामगोपाल तिवारी
फाउंडेशन पब्लिक स्कूल के संयुक्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अनूपपुर विधायक
बिसाहूलाल सिंह ने कही।
शा. तुलसी महाविद्यालय के
प्राचार्य डॉ.परमानन्द तिवारी नें कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के साथ विद्यार्थियों
के लिए कई योजनायों का क्रियान्वयन करती है जिससे विद्यार्थियों की हर तरह से मदद
हो सके। कार्यक्रम में कांग्रेस
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके पूर्व माँ सरस्वती के
छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभ्भारंभ किया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति
पत्र वितरित किये गये। संचालन वैद्यनाथ त्रिपाठी आभार प्राचार्य शिवेंद्र तिवारी
ने किया। इस दौरान चेयरमेन उमेश कुमार तिवारी रवि धीमर, अदिति,
विभा,
सरिता,
रजनी
मिश्रा,प्रधानाचार्य सुधा विश्वकर्मा, प्रांजली,
डोली,
प्रिया,
विजय
तिवारी,अमन मलिक सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें