https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

महाविद्यालय के विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा- विधायक

अनूपपुरमैं गौरवान्वित महशूस कर रहा हूं कि मुख्यमंत्री ने मुझे जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिस महाविद्यालय में पढ़ा वहीं मुझे सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है मैं संकल्प लेता हूं की इस संस्था के विकास में कोई कोर कसर नही छोडूगा आर्थिक समस्याओं एवं संसाधन की कमी से जूझ रहा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का इकलौता महाविद्यालय के विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा और शीघ्र ही महाविद्यालय भवन के लिऐ भूमि आवंटित कराने का प्रयास करूंगा। बुधवार को शासकीय स्नातन महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण उपंरात विधायक फुन्देलाल सिंह ने कही।

शासकीय स्नातन महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर विधायक फुन्देलाल सिंह को नियुक्त किया गया है। इस दौरान प्राचार्य तुलसी महा विधालय अनूपपुर डॉ.परमानंद तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय,अनुबिभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया, प्राचार्य शासकीय स्नातक महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ ऐएल झरिया, डॉ.डीपी शारमे,आर के कुजूर, प्रोफेसर डॉ आरके मरावी, डॉ.आशीष पटेल,आर एस धुर्वे, दीपक हथिया, अन्य उपस्थित रहे। अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया ने कहा विद्यार्थी देश का भविष्य है और हम आप लोगो के लिए निशुल्क कोचिंग चला रहे है। आप सभी अपने भविष्य को देखते हुये कोचिंग क्लास जरूर जाये। इसके पूर्व प्राचार्य ऐएल झारिया ने नव नियुक्त अध्यक्ष को समस्याओ से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...