https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन के कार्यो में और भी गति आयेगी- रामलात रौतेल

जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां
अनूपपुरभारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश की बागडोर खजुराहो सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा के हाथों में सौंपे जाने के बाद प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। विष्णुदत्त शर्मा छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से शुरूआत की। कई वर्षो तक उन्होने छात्र राजनीति करते हुए विद्यार्थी परिषद में मध्यप्रदेश महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री,राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन बाखूबी निभाने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री पद पर कार्य करते हुए उन्होने खजुराहो लोकसभा से सांसद चुना गया और वह लगातार समाज सेवा तथा राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे रहे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष है।            विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल कहा कि प्रदेश को एक जुझारू और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी को प्रदेश की कमान मिली है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन के कार्यो में और भी गति आयेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से लाखों कार्यकर्ताओं को एक नई उम्मीद जागी है और निश्चित तौर पर प्रदेश के अंदर आने वाले समय में बदलाव दिखेगा। जो संगठन के लिए काफी बेहतर होगा। जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा जिम्मेदारी देकर कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अपने जीवन का कीमती समय तक दिया और उनके नेतृत्व में प्रदेश के अंदर युवा तरूणाई का जो विशाल वटवृक्ष तैयार हुआ वह आज भी फैला हुआ है। इस खबर के बाद पूरे जिले में पटाखे फोड़, मिष्ठान का वितरण कर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की। विष्णुदत्त शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सांसद हिमाद्री सिंह, नरेन्द्र मरावी जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, मनोज द्विवेदी लवकुश शुक्ला, रामअवध सिंह, गजेन्द्र सिंह, अजय शुक्ला, अशोक लाल, उमेश मिश्रा, जितेन्द्र सोनी, सुनील गौतम,सुनील कुमार चौरसिया,राजेश सिंह, नरेन्द्र देवांगन, दिनेश चतुर्वेदी, जितेन्द्र रजक, हसन अंसारी, अजय द्विवेदी, मुकेश जैन, राकेश पांडेय, हलधर शुक्ला,दिवाकर विश्वकर्मा, संतोष चौरसिया, शिवरतन बर्मा, मनोज दुबे, मानेन्द्र सिंह, नीलमणि पटेल, जितेन्द्र भट्ट,स्वाप्निल पांडेय, वेद शर्मा तथा समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...