https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

डीजल चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 अन्य फरार

350 लीटर डीजल सहित चार पहिया वाहन जब्त
अनूपपुर थाना कोतमा में जयमाता दी कंस्ट्रक्सन कंपनी कैंप जोगीटोला से 350 लीटर डीजल अनुमानित कीमत 27 हजार रूपए का चोरी करने वाले तीन आरोपियों रोहिणी लोनी पिता अयोध्या लोनी, राजेश कुमार पटेल पिता छोटलाल पटेल निवासी पुस्करी जिला सीधी एवं अशोक केवट पिता परशुराम केवट निवासी चोलना को पुलिस ने 22 फरवरी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 350 लीटर डीजल एवं एक बिना नंबर की चार पहिया वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस 7 अन्य आरोपियों की पतसाजी में जुटी हुई है।

उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की 21 फरवरी को जयमाता दी कंस्ट्रक्सन कंपनी कैप के सुपर वाईजर आंनद कुमार सिंह पिता रामजी सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की 20 फरवरी की रात कंपनी कैंप में खड़ी पोकलेन एवं जेसीबी मशीन से डीजल टैंक को तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ३५० लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में अज्ञात आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी आर.के. बैस ने पुलिस टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर रोहिणी लोनी,राजेश कुमार पटेल को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ पर 7 अन्य के साथ मिलकर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। डीजल चोरी करते समय दो चार पहिया वाहन का उपयोग किया गया था तथा आरोपियों ने चोरी का डीजल ग्राम चोलना निवासी अशोक केवट द्वारा खरीदना बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने अशोक केवट को भी गिरफ्तार करते हुए तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक रजनीश तिवारी, कृपाल सिंह, भानूप्रताप शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...