https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

वायुसेना भर्ती में बारिश भी युवाओं के जोश को कम नही कर सकी

प्रथम दिन 1700 युवाओं का हुआ शारीरिक और मानसिक परीक्षण

अनूपपुर देश सेवा और कर्तव्य बोध की भावना लिए अनूपपुर जिले में 23 फरवरी से आयोजित हो रही पांच दिवसीय वायुसेना भर्ती रैली में शामिल होने आए युवाओं को बारिश और ठंड उनके जोश को नहीं डिगा सका। शनिवार की दोपहर से रात भर होती रही बारिश के बाद भी रविवार की सुबह शासकीय तुलसी कॉलेज के समीप क्रिकेट खेल मैदान में आयोजित वायुसेना भर्ती प्रक्रिया में हजारो युवा शामिल हुए, जहां भर्ती रैली के प्रथम दिन 1700 युवाओं ने हिस्सा लेकर शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं का परिचय दिया। रैली के प्रारम्भ में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने रैली केन्द्र पहुंचकर वायुसेना अधिकारियों से मुलाकात की और भर्ती सम्बंधित प्रक्रियाओं की जानकारी ली। वहीं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे युवाओं के बीच पहुंचकर युवाओं का उत्साह बर्धन किया। कलेक्टर ने बताया कि यह पहला मौका है जब अनूपपुर में वायुसेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व अमरकंटक में जनवरी माह में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 17 जिलों के युवा शामिल हुए थे। वहीं वायुसेना रैली का आयोजन जिले की बड़ी उपलब्धियों में एक है, जहां भोपाल, इंदौर सहित अन्य 27 जिले के युवा रैली में शामिल होंगे। 23 एवं 24 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिंडौरी, गुना, झाबुआ, खंडवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
जबकि 25 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा। 26 एवं 27 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मंडला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 28 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा। भारतीय वायु सेना द्वारा समूह 'वाई गैर तकनीकी पद हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के तीन चरण होंगे। प्रथम चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा, दूसरा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा एवं तृतीय चरण में अनुकूलता परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अनुशंसित किया जाएगा, जहां स्वास्थ्य जांच उपरांत चयन प्रक्रिया पूर्ण होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रथम में आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड के अंदर पूर्ण करना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा द्वितीय में आवेदकों को 10 पुश अप, 10 सीटअप एवं 20 स्क्वाट्स (दंड बैठक) लगाने होंगे। लिखित परीक्षा में45 मिनट की समय-सीमा में 50 वस्तुनिष्ठ (आबजेक्टिव टिक मार्क) प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इन 50 में से 20 प्रश्न अंग्रेजी एवं 30 प्रश्न रीजनिग एवं जनरल अवेयरनेस से सम्बंधित होंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन भी होगा। गलत उत्तर में एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...