https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

परीक्षा केन्द्र परिवर्तित किए जाने को लेकर छात्राओं ने कलेक्टर से की मां

यातायात साधन नही होने तथा जंगल पार कर परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने की बताई समस्या

अनूपपुर परीक्षा केन्द्र परिवर्तित किए जाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम खाटी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच अपर कलेक्टर से मिलकर अपनी मांग रखी। छात्राओं ने बताया की कक्षा 10वीं में 160 तथा 12वीं में 150 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जहां विद्यालय में अध्ययन करने ८ से 10 किमी दूर से कोई भी यातायात के साधन नही होने के कारण उन्हे पैदल ही विद्यालय पहुंचना पड़ता है। इस परिस्थिति में बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है और परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चत माध्यमिक विद्यालय खाटी से हटाकर 12 किमी दूर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में कर दिया गया है। छात्राओं ने बताया की बनाए गए परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए किसी भी तरह का यातायात साधन नही होने तथा उनकी बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से होने के कारण उन्हे कई समस्याओं से परेशान होना पड़ेगा। बीच रास्ते में जंगल पडऩे के कारण वे परीक्षा केन्द्र तक नही पहुंच सकती। जिस पर छात्राओं ने उक्त समस्याओं को लेकर परीक्षा केन्द्र शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल खाटी पुन: बनाए जाने या फिर बनाए गए परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाए जाने के लिए यातायात की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...