https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

गुणवत्ता विहीन चावल के बाद अब सजहा गोदाम से पहुंचा सड़ा गेहूं

गरीबो की जान से खिलवाड़, प्रशासन ने मूंद ली आंख
अनूपपुर। प्रदेश सरकार गरीब तबके के लोगो को खाद्यान्न आपूर्ति कर उन्हे सुविधाएं देने में लगी हुई है, वहीं नागरिक आपूर्ति, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण,वेयर हाउस एवं जिले के मिलरो द्वारा मिलकर योजनाओं का पलीता लगाने में जुट गए है। वहीं संबंधित विभाग अमानक, गुणवत्ता विहीन एवं घटिया क्वालिटी के खाद्यान्नो को अब गरीबो के थाली में पहुंचाने की तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है। वेयर हाउस तक पहुंचे अमानक खाद्यान्न को नॉन के क्वालिटी निरीक्षक द्वारा बिना जांच किए हुए शासकीय उचित दुकानो में भेजा दिया जा रहा है। जिससे अमानक, घटिया व कीटयुक्त चावल व गेहूं गरीबो को वितरित किया जाएगा।
यह है मामला
राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस में बीते १५ दिनो से अमानक व घटिया स्तर का चावल कोतमा से भेजे जाने की लगातार शिकायतो एवं पंचनामा व प्रतिवेदन के बाद जहां नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबंधक आर.बी.तिवारी ने अमानक व घटिया स्तर के लगभग ७ हजार ५९८ बोरी में ३७५४.०९ क्विंटल चावल पर रोक लगा दिए जाने की बात कहते हुए अमानक चावल का अपग्रेडेशन करने की बात कही गई थी, वहीं दूसरी ओर नॉन के प्रबंधक ने चोरी छिपे अमानक व घटिया चावल को पुष्पराजगढ़ के १२१ शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में गरीबो को वितरण के लिए भेज दिया गया। दूरी ओर अब चावल की जगह नॉन ने सजहा वेयर हाउस में रखे कीडे लगा हुआ सड़ा गेहूं राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस भेज दिया गया।
५ ट्रको में १५०० क्विंटल पहुंचा घटिया गेहूं
सजहा वेयर हाउस से राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस में ५ ट्रको के माध्यम से लगभग १५०० क्विंटल घटिया गेहूं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा भेज दिया गया है। जहां गेहूं पूरी तरह घुन लगने एवं कीड़े युक्त पाए जाने की शिकायत के बाद १३ फरवरी को पांचो ट्रक में लोड़ गेहूं की सैम्पिलिंग ली गई। जहां ट्रको से सैम्पलिंग लेने के बाद राजेन्द्रग्राम के अधिकारियों के  गेहूं के क्वालिटी को देखकर पसीने छूट गए। जिसके बाद देर शाम तक अमानक व घटिया गेहूं नही उतारा गया है। जानकारी के अनुसार १२ फरवरी को सजहा गोदाम से वाहन क्रमांक एमपी १८ जीए ५५८८ में अमानक गेहूं लोड कर बाल गोविंद राईस मिल के गोदाम भेजा गया, जहां अमानक व घटिया गेहूं होने पर अधिकारियों ने उसे वापस तो कर दिया, लेकिन उसे सजहा गोदाम की जगह राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस भेज दिया गया।
अपग्रेडेशन के नाम नॉन खेल रहा खेल
पूरे मामले में घटिया व अमानक खाद्यान्न पहुंचाकर उसे खपाने एवं शिकायत के बाद खाद्यान्न का अपग्रेडेशन के नाम पर खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी आर.बी. तिवारी द्वारा जमकर खेल खेला जा रहा है। राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस पहुंचे चावल व गेहूं के बाद उनकी पोल खुल गई। जिसके बाद नॉन प्रबंधक ने आमानक व घटिया खाद्यान्न के अपग्रेडेशन के बाद उसका वितरण किए जाने की बात कही गई थी। लेकिन कीड़ेयुक्त, गुणवत्ता विहीन व अमानक खाद्यान्न के अपग्रेडेशन के नाम पर सिर्फ कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराकर उसे शासकीय दुकानो में भेज कर अपग्रेडेशन का खेल भी खेला जा रहा है। इतना ही नही खाद्यान्न को कीड़ो से बचाने के लिए जहां कीटनाशक दवाईयो का उपयोग किया जाता है, लेकिन नॉन खाद्यान्न पड़ चुके कीड़े को मारने के लिए दवाईयों का उपयोग किया जा रहा है।
गरीबो की जान से खिलवाड़ करने उमादा अधिकारी
पूरे मामले में जहां नागरिक आपूर्ति विभाग ने कीड़ेयुक्त  अमानक, घटिया व लूढ़ी (जाली) लगे चावल को अपग्रेडेशन करने की जगह उसमें विभाग ने सिर्फ कीड़े मारने के लिए अत्याधिक मात्रा में कीटनाशक दवाईयो का उपयोग कर उसे जानबूझकर गरीबो की थाली तक पहुंचाए जाने में लगे हुए है। जबकि चावल के अपग्रेडेशन में विभाग को चावल की बोरियों को खोलकर छन्नी लगाकर चावल में लगी जाली अथवा लूढ़ी व कीट को निकाला जाकर उसे दोबारा बोरियों में भरना होता होता है, लेकिन यहां तो विभाग ने सिर्फ कीटनाशक के उपयोग को ही अपग्रेडेशन का नाम दे दिया है।
इनका कहना है
सजहा वेयर हाउस में दो स्टेक खराब गेहूं रखा है, हो सकता है धोखे से वह गेहूं राजेन्द्रग्राम पहुंच गया होगा, वहीं चावल में लूढ़ी खत्म हो गई, जिसके कारण उसे वितरित किया जा रहा है।
आर.बी. तिवारी, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक अनूपपुर
इनका कहना है
लगातार शिकायत के बाद भी कोई सुधार नही हो रहा है, अब तो चावल के साथ-साथ गेहूं भी खराब पहुंचने लगा है, जिसके कारण हमें आंदोलन का रूख अपनाना पड़ेगा।

हीरा सिंह श्याम, जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...