https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण में शामिल हुए अनूपपुर जिले के विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी

अनूपपुर। प्रदेश के समस्त जिलों के अभियोजन साक्षी सहायता केन्द्र प्रभारियों का प्रशिक्षण 9 फरवरी को इंदौर में संपन्न हुआ। प्रदेश स्तर पर संपन्न हुए इस कार्यक्रम में लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के महानिदेशक पुरूषोत्तम शमार्, मप्र उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार जनरल अनिल वर्मा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर सुशील शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारियों को संबोधित करते हुए अनिल वर्मा ने जिला न्यायालय से जारी समस्त समंस/वारंट पर विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी का नंबर देने की बात कहीं, वहीं महानिदेशक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि जब पीडि़त या गवाह न्यायालय में आते हैं तब उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गवाह को सुरक्षित व सद्भाविक वातावरण प्रदान कराने तथा परेशानियों से बचाने के लिए विटनेस हेल्प डेस्क एक अनोखी पहल है। इसके लिए विटनेस हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लांच किया गया है। जिला अनूपपुर से विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी दीपक द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने बताया गया कि मप्र राज्य ऐसा पहला राज्य है जहां इस तरह की पहल की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...