अन्य के लिए की जा रही छापामार
कार्रवाई, 11 केवी क्षमता की करंट में उतारा था मौत के घाट
अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र कोतमा के मनटोलिया बीट अंतर्गत ग्राम बम्हनी के राजस्व
क्षेत्र रामचंद्र यादव के खेत में 16 फरवरी की सुबह मृत पाए गए तीन
वर्षीय नर तेंदुआ के शिकार मामले में सोमवार 17 फरवरी को
सीधी डॉग स्क्वायड की टीम ने सटे गांव धनगवां से तीन संदिग्ध शिकारियों को ढूढ
निकाला है। जिनसे वनविभाग की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य शिकारियों की तलाश
में वनविभाग छापामार कार्रवाई कर रही है। वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया ने बताया कि
तेंदुआ शिकार मामले में लगभग पांच आरोपी के नाम सामने आए हैं, जिनमें
तीन को पूछताछ के लिए वनपरिक्षेत्र कोतमा लाया गया है। शेष अन्य की तलाश जारी है।
इसके लिए डॉग स्क्वायड की टीम जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। सम्भावना है कि
जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं वनमंडलाधिकारी ने बताया कि घटना
से गुजरी 11 केवी उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन से शिकारियों ने जीआई तार
के माध्यम से कटिया लगाकर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाया था। इसी
दौरान विचरण कर रहा तेंदुआ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसे देखकर
शिकारी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर 16 फरवरी को
मृत तेंदुआ का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिकारियों
की पतासाजी के लिए शहडोल और सीधी से डॉग स्क्वायड बुलाए गए थे। सीधी की डॉग
स्क्वायड रात में अनूपपुर पहुंची। रात के कारण जांच आरम्भ नहीं हो सका, जहां
पुन: सुबह डॉग स्क्वायड की टीम ने कार्रवाई आरम्भ करते हुए पास के गांव धनगवां से
तीन संदेहियों को पकडऩे में मदद की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें