अनूपपुर। सपाक्स के प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार
को अनूपपुर सपाक्स के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ
सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करवाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम कहा गया कि
प्रदेश सरकार बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा संरक्षित मौलिक अधिकारों की सुरक्षा
करे। जिस प्रकार से मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध न्यायालय
में जाकर सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारियों के हितों पर
कुठाराघात किया है इसका परिणाम पूर्ववर्ती सरकार भुगत चुकी है,यदि
वर्तमान सरकार भी इसी प्रकार सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग को नजरअंदाज
कर किया तो परिणाम भुगतना पड़ेगा।
जेपीएन शर्मा ने बताया कि सपाक्स
अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेगी। 26 फरवरी
को वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग जुडऩे कर अपनी बात
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। ज्ञापन
सौंपने वालो में शंभू प्रसाद शर्मा,अखिलेश सिंह,एसएन पाठक
गिरधारी चौधरी, अम्बिकेश सिंह,मनीष कुमार शुक्ला, एड.
महेंद्र पटेल, रविंद्र पटेल, गंगा कोरी, अजय तिवारी,नरेंद्र
राठौर, मनीष सोनी, लक्की साहू सहित अधिकारी कर्मचारी
उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें