अनूपपुर। कोतमा नगर की तीन बड़ी दुकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही 18 फरवरी
से चालू जो 19 फरवरी को भी जारी है। इसमें कोतमा नगर की दूल्हा-दुल्हन पैलेस,
गोयंका
वस्त्रालय और चंदेरिया आभूषण की दुकान में आयकर विभाग के द्वारा टैक्स संबंधी
कागजों की जांच की जा रही है। 24 घंटे से अधिक चल रही जांच में अंदेशा
लगाया जा रहा है कि तीनों दुकान में आयकर विभाग द्वारा दिन-रात फाइलें खगाली जा
रही है।
वहीं दूसरी ओर नगर में चर्चा है
कि आयकर विभाग की कार्रवाई तीनों दुकाने भाजपा के सदस्य की है तथा नगर में
राजनीतिक स्थिति को देखते हुए लोगों का कहना है कि आयकर विभाग की कार्यवाही
राजनीति से ओतप्रोत है तथा आयकर विभाग किसी न किसी के इशारे में भाजपा के सदस्यों
के घर में छापेमार कार्यवाही लगतार की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें