https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

पुलिया एवं स्टॉप डेम निर्माण सहित अन्य कार्यो की मिली स्वीकृति

विधायक अनूपपुर के प्रयासो से ५९.९७ लाख की राशि खनिज मद से हुई स्वीकृत

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह प्रयासरत है। जहां उनके प्रयासो से विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कई निर्माण कार्यो को स्वीकृति मिली है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अपनी विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत मौहरी में भ्रमण के दौरान मौहरी से महुदा जाते समय झिरिया नाला पार करने पर ग्रामीणो ने पुलिया निर्माण एवं ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के ग्रामीणो ने स्टॉप डेम निर्माण की की थी, जिस पर विधायक बिसाहूलाल ने ग्रामीणो की मांगो को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को पत्र लिखकर उक्त मांगो को रखा, जहां पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज प्रतिष्ठान मद से मौहरी से महुंदा पहुंच मार्ग में झिरिया नाला परराम विशाल राठौर के खेत के पास से पुलिस निर्माण के लिए १५ लाख, मौहरी से महुंदा पहुंच मार्ग पर झिरिया नाला में प्यारे लाल राठौर के खेत के पास से पुलिया निर्माण हुते १५ तथा ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा में नालदउआ के खेत के पास स्टॉप डेम लागत १४.९८ एवं छोटेलाल के खेत के पास १४.९९ लाख की लागत से स्टॉप डेम बनाए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही विधायक बिसाहूलाल सिंह ने शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने के लिए खनिज साधन एवं प्रभारी मंत्री अनूपपुर प्रदीप जायसवाल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने भवन के जीर्णशीर्ण अवस्था में होने के कारण उसमें विभिनन लघु मूल कार्य, शिक्षक आवास एवं पीसीसी फर्सीकरण निर्माण किए जाने हेतु लगभग २२ लाख के कार्य खनिज प्रतिष्ठान मद से कराए जाने का प्रस्ताव हेतु भेजे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...