https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

जिला अभियोजन कार्यालय के नवीन कक्ष उद्घाटित

अभियोजन कार्यालय एवं न्यायालय परिसर में साक्षी सहायता केन्द्र के बैनर लगाने न्यायाधीश ने दिए आदेश

अनूपपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अभियोजन की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित बनाए रखने तथा अन्य कार्यालयीन एवं प्रशासनिक व्यवस्था को बनाने नवीन कक्ष जिला अभियोजन कार्यालय अनूपपुर को प्रदान किया गया। नवीन कक्ष का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार अग्रवाल एडीजे प्रथम श्रेणी, भूपेन्द्र नकवाल एडीजे द्वितीय श्रेणी, स्वयं प्रकाश दुबे सीजेएम सहित अन्य न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के साथ रामनरेश गिरी जिला अभियोजन अधिकारी, हेमंत अग्रवाल एडीपीओ, राकेश कुमार पांडेय एडीपीओ, विशाल खरे एडीपीओ उपस्थित रहें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायप्रणाली को सुदृढ़ बनाने तथा न्यायालय एवं अभियोजन के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के विषय पर अन्य अभियोजन अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही जिला अभियोजन अधिकारी के निवेदन पर साक्षी सहायता केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए जिला अभियोजन कार्यालय एवं न्यायालय परिसर में साक्षी सहायता केन्द्र के बैनर लगाने एवं प्रचार-प्रसार करने की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर साक्षियों को जारी होने वाले सामंस/वारंट में विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी का मोबाईल नम्बर अंकित किए जाने विटनेस हेल्प डेस्क की सील लगाए जाने आदेशित किया है। उल्लेखनीय है कि लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल द्वारा वर्तमान संचालक पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा विटनेस हेल्प डेस्क न्यायप्रणाली के हित में नवाचारी एवं प्रभावी पहल की गई है। इसके तहत न्यायालय में आने वाले साक्षियों को न्यायालय आने के बाद भटकना नहीं पड़ेगा विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा उन्हें किस न्यायालय में जाना है और शासन की ओर से उनका अधिवक्ता कौन है यह बताया जाएगा। साथ ही साक्षियों द्वारा मांगे गए अन्य सामान्य सलाह एवं जानकारी उन्हें प्रदान की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...