https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन पर की कार्रवाई,45 प्रकरण दर्ज

अनूपपुर प्रदेश शासन द्वारा खनिज के अवैध खनन और परिवहन के साथ भंडारण पर दिए आदेश में जिला खनिज विभाग ने टास्क फोर्स के साथ विशेष अभियान में पिछले एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए 45 प्रकरणों में मामला कायम किया है। जिसमें अनुमानित 21 लाख 5 हजार की राशि शासकीय राजस्व खाते में आने की सम्भावना है। शनिवार को खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर नियंत्रण के लिए मप्र शासन द्वारा 3 फरवरी 2020 के माध्यम से टास्क फोर्स के साथ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसमें कलेक्टर के आदेश में 10 फरवरी के पालन में खनिज विभाग अनूपपुर द्वारा अवधि 5 से  20 फरवरी के मध्य अवैध परिवहन के 25 प्रकरण बने, जिससे प्रस्तावित राशि 3 लाख 87 हजार रूपए, अवैध उत्खनन 19 के प्रकरण में प्रस्तावित राशि 10 लाख 25 हजार रूपए तथा अवैध भंडारण 1 के प्रकरण 6 लाख 93 हजार रूपए शामिल हैं। इनमें रेत, गिट्टी तथा बोल्डर खनिज के अवैध परिवहन, उत्खनन व भंडारण सम्मिलित हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...