https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर में आयोजित होगी विशाल ऑटोमोबाइल रैली

महिलाओं के महत्व एवं शक्ति का रैली के माध्यम से किया जाएगा भव्य प्रदर्शन

अनूपपुर परिवार समाज सहित सम्पूर्ण राष्ट्र के निर्माण में नारीशक्ति की भूमिका अहम है। नारी शक्ति के बिना हर लक्ष्य हर परिणाम अधूरा है। किसी भी कार्य की पूर्णता पवित्रता एवं सकारात्मक परिणाम महिलाओं की सहभागिता बिना सम्भव नही है। आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नारी की शक्ति की विशाल ऑटोमोबाइल रैली के माध्यम से अभिव्यक्ति की जाएगी। जहाँ विभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यों में सहभागिता निभा रही महिलाओं किशोरियों द्वारा रैली के माध्यम से नारी शक्ति के विराट स्वरूप से समाज को अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा उक्त रैली के विधिवत आयोजन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते तथा सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण मंजुशा शर्मा को निर्देशित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों शासकीय निजी क्षेत्रों में कार्यरत, समाजसेवा में लगी हुई, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही युवतियों एवं महिलाओं को जनजागरूकता के इस प्रयास में शामिल होने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा इस अभियान के माध्यम से समाज बेटियों के महत्व एवं उनके द्वारा समाज को प्राप्त हो रही सेवाओं को प्रदर्शित करके अभिभावकों के मन में बेटियों के प्रति सकारात्मक अवधारणा लाने का प्रयास किया जा रहा है। आपने अनूपपुर जिले की प्रगतिशील महिलाओं एवं युवतियों से रैली के माध्यम से जनजागरूकता के अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...