https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगायी फटकार

अगली बैठक में सुधार नही हुआ तो नही मिलेगा वेतन, दी चेतवनी
अनूपपुर सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा के दौरान लचर प्रगति पाए जाने पर 17 फरवरी को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, विभागीय उदासीनता मानते हुए सम्बंधित विभाग प्रमुखों पर कठोर कार्यवाही करने की कहीं। उन्होने कहा शासन की समस्याओं को जानना एवं उनका उचित संतुष्टिपूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में निराकरण सुशासन का मूल बताया। चेतवनी देते हुए कहा अगले सप्ताह की समीक्षा में जिन विभागों के प्रकरणो के निराकरण की प्रगति संतोषजनक नही पायी जाएगी उनके वेतन रोक दिये जाएगे।
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वित्त विभाग एवं सहकारिता विभाग सम्बंधी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की संख्या पर वृद्घि पाए जाने पर युद्घस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। आपने कहा किसी भी प्रकार की उदासीनता पर सम्बंधित अधिकारी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के दायर में होगे। स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत सप्ताह सकारात्मक प्रगति पाए जाने पर विभागीय प्रयासों को सराहा गया एवं इस उत्कृष्टता को बनाए रख शत् प्रतिशत् एवं संतोषजनक निराकरण हेतु सतत रूप से कार्य करने के लिए कहा गया।

शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की जनपदवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित सीईओ जनपद को कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आगामी पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियाँ एवं व्यवस्था बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अमरकंटक में शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...