https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

छात्राएं खेल-कूद से हो जाएगी वंचित,स्कूल से अतिक्रमण नहीं हटा तो

अनूपपुर प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई में 25 फरवरी को संतोष कुमार जायसवाल निवासी बिजुरी वार्ड नम्बर 9 ने शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी के भूमि से अतिक्रमण हटाने की अपील की। साथ ही कहा अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो स्कूल की छात्राएं अपने खेल-कूद के मैदान से वंचित हो जाएगी। सुनवाई कर रहे एसडीएम कमलेश पुरी को दिए शिकायत में उल्लेख किया गया है कि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी का भवन निर्माणाधी है। लेकिन इस स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि ग्राम लोहसरा कोतमा अंतर्गत शासकीय भूमि खसरा नम्बर 1030/1 रकबा 3.00 एकड़ के अंश भाग 2.00 एकड़ पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा राजस्व अधिकारियों से सांठगांठ कर बाउंड्रीबॉल बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री को भी पत्राचार कर जानकारी दी गई थी। जिसमें कार्रवाई की मांग की थी, साथ ही मामले में कलेक्टर को भी आवेदन दिया था। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है और ना ही अतिक्रमण हटाया गया। वहीं   के सूर्यनारायण राव ने एसडीएम को आवेदन देते हुए नगरपालिका अनूपपुर द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि अगर उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो एक सप्ताह बाद वे परिवार सहित कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। आवेदक का आरोप है कि सामतपुर वार्ड क्रमांक 2 का पुश्तैनी निवासी है, भूमि आराजी पर उसका पुराना खंडरनुमा मकान है। नगरपालिका अनूपपुर द्वारा 28 दिसम्बर 2019 को एक अनुज्ञा पत्र भी प्रदान किया गया है। लेकिन स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति के प्रभाव में नगरपालिका अनूपपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास का पैसा जारी नहीं किया जा रहा है। लगातार दो माह से नगरपालिका परिसर का चक्कर लगाकर परेशान हैं। जबकि प्रार्थी का पुराना मकान बारिश और तेज हवा में कांप जाता है। परिजनों की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...