https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

27 जिलों के 3938 प्रतिभागी वायु सेना भर्ती रैली में हुए शामिल,जिले के 8 प्रतिभागी हुए सफल

262 युवा मेडिकल के लिए अनुशंसित
अनूपपुर जिले में आयोजित वायु सेना भर्ती रैली में 27 जिलों के 3938 युवा शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 एवं 24 फरवरी को अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिण्डौरी, गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के 1458 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमे से 1074 अभ्यर्थी प्रथम शारीरिक दक्षता,1046 द्वितीय शारीरिक दक्षता, 220 लिखित परीक्षा में तथा अनुकूलता परीक्षण उपरांत 164 अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच हेतु अनुशंसित किया गया।
26 एवं 27 फरवरी को रैली में अनूपपुर सहित दमोह, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दतिया, हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के 2480 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमे से 1640 अभ्यर्थी प्रथम शारीरिक दक्षता,1444 द्वितीय शारीरिक दक्षता, 140 लिखित परीक्षा में तथा अनुकूलता परीक्षण उपरांत 98 अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच हेतु अनुशंसित किया गया।
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले के 278 प्रतिभागी वायु सेना भर्ती रैली में शामिल हुए। जिनमे से 8 अभ्यर्थी शारीरिक, लिखित एवं अनुकूलता परीक्षण उपरांत सफल होने पर मेडिकल हेतु अनुशंसित किए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं एवं रैली के विधिवत संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पांडेय, क्षेत्र संयोजक संतोष वाजपेयी, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, पीडबल्यूडी, तुलसी महाविद्यालय एवं अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...