https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सहायक आयुक्त ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कोतमा का किया औचक निरीक्षक

छात्रावास में 12 में से 9 शौचालय मिले बंद, गदंगी देख अधीक्षक को दी चेतावनी
अनूपपुर विकासखंड कोतमा अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कोतमा, माध्यमिक एवं हाई स्कूल कोतमा तथा उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा का सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने 27 फरवरी को औचक निरीक्षण के दौरान अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कोतमा में 12 शौचालय में 9 शौचालय बंद पड़े होने, छात्रावास में गदंगी पाए जाने पर छात्रावास अधीक्षिका मान ङ्क्षसह को चेतावनी देते हुए तत्काल ही छात्रावास में साफ-सफाई करने, बंद पड़े 9 शौचालय को तत्काल सुधारवाने एवं छात्रों को मीनू के अनुसार भोजन दिए जाने के निर्देश दिए गए।
सहायक आयुक्त ने शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक विद्यालय कोतमा का निरीक्षण किया गया,जहा बच्चो की प्रीबोर्ड परीक्षा संचालित रही,अवलोकन कर शिक्षा स्तर की जानकारी ली गई। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा में विकासखंड के समस्त छात्रावास अधीक्षको की बैठक ली गई। बैठक में छात्रावास से संबंधित समस्याओं को लेकर समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त ने ई-लायब्रेरी एवं कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोग शाला का निरीक्षण किया गया। जहां व्यवस्था बेहतर पाए जाने पर सराहना की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कलयुगी शराबी पुत्र ने की मां और पत्नी पर किया हमला मां की मौत, पत्नी गंभीर, गिरफ्तार

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और...