https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

वर्किंग डियर(घुटरी) शिकार के तीन शिकारी गिरफ्तार, उपयोग की गई सामग्रियां जब्त

14 दिन की रिमांड, शिकार सम्बंधित अन्य मामलों में होगी पूछताछ

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अहिरगवां के हथबंधा बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 97 से लगे ग्राम जरही के राजस्व क्षेत्र में शिकारियों द्वारा 9 फरवरी को फंदा लगाकर किए गए वर्किंग डियर(घुटरी) के शिकार में वनविभाग ने तीन शिकारियों सोमवार 17 फरवरी को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर मृत वर्किंग डियर के अवशेष सहित शिकार में उपयोग किए गए 2 भाला, एक टांगी और अन्य सामग्रियों को जब्त किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों 35 वर्षीय अच्छेलाल यादव, 45 वर्षीय गीताराम सिंह मार्को एवं 58 वर्षीय गोपाल सिंह गोंड सभी निवासी जरही के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया। जहां वनविभाग अधिकारियों ने न्यायालय से 14 दिनों की रिमांड ली है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां रामनरेश विश्वकर्मा ने बताया कि घटना 9 फरवरी की है, जहां शिकारियों ने फंदा लगाकर विचरण कर रहे वर्किंग डियर की घेराबंदी की, और उसे दौड़ाते हुए फंदे में फसा लिया था। इसके उपरांत उसका शिकार किया था। इस सम्बंध में 16 फरवरी की शाम मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया गया, जहां पूछताछ में शिकारियों ने वर्किंग डियर के शिकार की बात कबूली, जहां उसके निशानेदही पर डियर के अवशेष एवं शिकार में उपयोग किए गए सामग्रियों को भी जब्त किया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि शिकारियों के रिमांड पर लेने के उपरांत वन क्षेत्र में हुए शिकार के मामले में भी पूछताछ की जाएगी, जिसमें आरोपियों द्वारा पूर्व किए गए शिकार सहित अन्य जानकारियों को जुटाया जाएगा। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक वृजभान मरावी,राजू नायक, देवेन्द्र कुमार पांडेय, वनरक्षक रंजीत बनावल,ओमप्रकाश धुर्वे, भीखम प्रसाद, रामगरीब कोल,पंकज सिंह, उमेश सरठिया, अमर सिंह नेगी, सावित्री धुर्वे शामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...