https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

वेयरहाउस के सहयोग से कन्या विद्यापीठ पोड़की में 6.5 लाख रुपए लागत से बनेगें तीन कमरे

अनूपपुर माँ शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की आज यह संस्थान अनूपपुर जिले में जनसेवा का पर्याय बन चुका है। अपने घर परिवार से दूर डॉ.प्रवीर सरकार ने अपना जीवन क्षेत्र की बैगा बालिकाओं को अच्छा पोषण एवं अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में समर्पित कर दिया है। त्याग और समर्पण की यह अनूठी दास्ताँ सभी समाज सेवियों के लिए अनुकरणीय एवं आमजनो को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास दिलाती है। शासन द्वारा भी डॉ सरकार द्वारा सतत रूप से किए जा रहे इस प्रयास को समझा गया एवं विभिन्न उपलक्ष्यों में डॉ.सरकार को सम्मानित कर समाज के समक्ष डॉ.सरकार के जीवन का उनके संघर्ष का आयना रखा गया। इस प्रयास को और वृहद रूप देने के लिए कलेक्टर अनूपपुर को वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा 6.5 लाख रुपए प्रदान करने की सहमति दी गयी है जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 3.25 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी हैं। उक्त राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 नए क्लास रूम एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माँ शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की में वर्तमान में कक्षा 7 तक की 90 बालिकाएँ अध्ययन कर रही हैं, जहाँ उन्हें शिक्षा के साथ आवासीय एवं पोषण सुविधा भी प्रदान की जा रही है। आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी जहां लोग स्वयं को समय नही दे पा रहे हैं इस युग में समाज की सेवा कर रहे डॉ. सरकार सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...