https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

लक्ष्मण राव बने राष्ट्रीय रेलवे इंटक के सदस्य

इंटक नेता लक्ष्मण राव
अनूपपुर रेलवे मजदूर इंटक नेता लक्ष्मण राव को राष्ट्रीय रेलवे मजदूर संगठन एनएफ आईआर नई दिल्ली का राष्ट्रीय सदस्य नियुक्त किया गया है। एनएफ आईआर के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम राघवैया की अनुशंसा एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल महामंत्री के.एस. मूर्ति की सहमति से रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर नियुक्ति किया है। वर्तमान में लक्ष्मण राव रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री के साथ सीआईसी प्रभारी का दायित्व निभा रहे हैं। वर्ष 1996 में रेलवे मे भर्ती होने के रेल कॉलोनी के विकास एवं रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को मजबूती से उठाकर हल करते हुए संगठन में लगातार सक्रिय व मजबूत करने के कारण उन्हें यह नियुक्ति दी गई है। शहडोल रेलवे मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष सीएन सिंह ने बताया की बिलासपुर रेलवे जोन के तीनों मंडल रायपुर, नागपुर,बिलासपुर से कुल 9 मजदूर नेताओं को एनएफआई आर नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन नई दिल्ली नए राष्ट्रीय सदस्य हैं, जिसमें बिलासपुर मंडल से बी. कृष्ण कुमार, रविन्द्र कुमार, रवि डहल, दिलीप कुमार स्वाइन, लक्ष्मण राव, रायपुर मंडल से डी. विजय कुमार, भीमराव बोलकर, बी.डी. प्रसाद, राजेंद्र सिंह, नागपुर मंडल से इंद्र दमाहे को नियुक्त हुए है। सभी नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सदस्यों को रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेताओं शुभकामनाएं बधाई दिया, जिसमें प्रमुख है हरिश सिंह, बालकृष्ण बंगारी शहडोल, जावेद खान, प्रशांत दीक्षित उमरिया, राजेश खोबरागड़े, खुर्शीद आलम मनेंद्रगढ़, पप्पू सिंह जेके जेना विश्रामपुर, एन हेमंत कुमार, विजय केवर्थ पेन्ड्रारोड़, बिलासपुर से जीएस आईच, एमडब्लूइस्लाम, डीडी महेश, अनूपपुर से अरूण शर्मा, विवेक राय, रामदास राठौर, जयंतो दास गुप्ता, संतोष पनगरे, सिराज मंसूरी, अब्दुल शफीक, आशादिप तिर्की, संजीव राव, सदाशिव पांडेय, एससी मीना, प्रहलाद कश्यप, किशन समुर्दे आदि ने शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...