अन्नपूर्णा वेयर हाउस एवं अब्दुल वाहिद गोदाम से पहुंच रहा अमानक चावल
अधिकारियों ने चावल के अपग्रेडेशन के नाम पर खेल रहे खेल
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद की ११९ ग्राम पंचायतो में अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से पहुंच रहे अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल की लगातार खेप पहुंचाए जाने की शिकायत के बाद जहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह,वेयर हाउस राजेन्द्रग्राम के प्रबंधक ने पंचनामा बनाकर प्रतिवेदन नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अनूपपुर को भेजा गया। अब तक अमानक चावल के संबंधित प्रतिवेदन का जवाब नही पहुंच सका है। वहीं लगातार शिकायत के बाद अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से पहुंचा लगभग ७ हजार ५९८ बोरी में ३७५४.०९ क्विंटल कीड़े युक्त चावल की जांच करने आरएम कार्यालय सतना से क्वालिटी कंट्रोलर की जांच टीम भेजी गई थी, टीम ने अन्नपूर्णा वेयर हाउस से राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस पहुंचे चावल की खेप को अमानक पाते हुए उसे अपग्रेडेशन के निर्देश दिए गए। लेकिन वेयर हाउस में चावल की बोरियों का लगे स्टेक को अपग्रेडेशन की जगह उसमें दोबार दवाई डालकर कैप से ढ़क दिया गया।
अन्नपूर्णा राईस मील से पहुंची चावल पर लगी रोक
कीट युक्त एवं आमनक चावल अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से एलआरटी के माध्यम से राजेन्द्रग्राम पहुंचा, जहां चावल गुणवत्ता विहीन होने पर प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के नाम २१ जनवरी को पत्र माध्यम से दी थी, जिस पर उन्होने चावल की क्वालिटी का स्तर निम्र होने पर २१ जनवरी को ट्रक क्रमांक एमपी १८ एच ४७३७ में ७०० बोरी वजन ३४२.५४ क्विंटल, एमपी १८ एच ७७८८ में ७०० बोरी वजन ३४५.७९ क्विंटल, एमपी १८ जीए २८८८ में ६०० बोरी वजन २९४.६२ क्विंटल तथा एमपी १८ एच ६६८८ में ७०० बोरी वजन ३४२.७९ क्विंटल तथा १३ जनवरी को १८९८ बोरी वजन ९३८.३५ क्विंटल एवं २० जनवरी को ३०० बोरी में १४९०.०५ क्विंटल जमा किया गया, जिस पर जांच टीम ने रोक लगा दी है।
अब्दुल वाहिद वेयर हाउस से पहुंच रहा अमानक चावल
पुष्पराजगढ़ के १२१ शासकीय दुकानो से ५६ हजार अंत्योदय व प्राथमिकता परिवारो को होगा वितरित होने के लिए अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से पहुंचे चावल की खेप पर रोक लगाने के बाद अब अब्दुल वाहिद वेयर हाउस कोतमा से अमानक चावल की खेप राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस पहुंचाने लगी है। जहां अब ५३ हजार अंत्योदय व प्राथमिकता वाले परिवार वाले को वितरित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार इन दोनो वेयर हाउस से पहुंच रहे चावल इन्ही मिलरो का है, जो पिछले वर्ष अपने ही राईस मिल पर मिलिंग की गई थी, जहां निर्धारित मापदंडो के अनुसार मिलिंग कर चावल अपने ही गोदाम में भरे। जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा राईस मिल व अब्दुल वाहिद राईसमिल के गोदाम इनके राईस मिल के अंदर व पास ही बने है। जिसके कारण इनके द्वारा अपनी मनमानी करते हुए अमानक चावल का स्टॉक अपने गोदाम में भर दिए। जिनमें ब्रोकन की मात्रा अधिक होने के बावजूद नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसे अमानक चावल को रिजेक्ट नही किया गया। जिसके कारण अब इस खामियाजा ग्रामीणो को गुभगतना पड़ रहा है।
खाद्य एवं औषधि विभाग से कराई जाए जांच
कोतमा मिलरो के ही गोदामो में रखे उनके चावलो की आमनक व गुणवत्ता विहीन होने पर चावल के क्वालिटी की जांच खाद्य एवं औषधि विभाग से कराई जाए तो इनके गोदाम में रखे चावलो के गुणवत्ता की जांच में संबंधित विभाग एवं राईस मिलरो की पोल खुल सकती है। वहीं कीटयुक्त एवं अधिक मात्रा में जहरीली दवाईयो के छिड़काव से जहां अब चावल भी जहरीला होता जा रहा है। जिस पर प्रशासन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है, जिसके कारण इसका खमियाजा जनपद पंचायत के ११९ ग्राम पंचायतो के ग्रामीणो को भुगताना पड़ सकता है।
इनका कहना है
मै आज ही चावल रोक लगाए जाने संबंधी प्रतिवेदन का जवाब वेयर हाउस राजेन्द्रग्राम भेज दिया जाएगा, वहीं अब जो चावल राजेन्द्रग्राम पहुंच रहा है उसकी क्वालिटी की जांच भी कराई जाएगी।
आर.बी.तिवारी,नॉन प्रबंधक अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें