https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

जीवित होने का प्रतीक है आपका विरोध - डा.तिवारी

पीआरटी महाविद्यालय में युवा संसद संपन्न
अनूपपुर समाज में जब कोई आपका विरोध करे तो उससे विचलित ना हों। विरोध आपके जिन्दा होने का प्रतीक है। जब आप कोई पहल करते हैं, कोई काम करते हैं तो उसका विरोध होता हैं। यही मानव का समाज में होने का आधार है। निजी महाविद्यालय पंडित रामगोपाल तिवारी तकनीकी एवं विज्ञान महाविद्यालय में बुधवार को पंडित कुंजी लाल दुबे संसदीय विद्यापीठ के तत्वाधान में संसदीय कार्यशाला एवं युवा संसद मंचन का आयोजन के दौरान शा. तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डा.परमानन्द तिवारी ने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि युवा संसद की कार्यवाही प्रेरणादायक है,यह आपको संसदीय कार्य प्रणाली की जानकारी देता है।
नेहरु युवा केन्द्र के प्रमुख आर.आर.सिंह ने छात्र छात्राओं से मतदाता परिचय पत्र बनवाने तथा जागरुक रहने की अपील की। हिन्दुस्तान समाचार सेवा के जिला प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला ने सार गर्भित उद्बोधन में कहा कि युवा संसद एक सराहनीय पहल है जो युवाओं की झिझक खत्म करके उन्हे मजबूत बनाता है।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने संसदीय कार्यप्रणाली का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि यह जीवन ही एक संसद है। जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को सुनना, समझना, बोलना तथा सभी के विचारों को धैर्य के साथ सम्मान देना आना चाहिए। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने कहा कि अभी तो हम युवा हैं -अभी तो हम जवान हैं। हमें समाज हित मे समर्पित भाव से कार्य करना होगा। ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस चन्द्रशेखर यादव ने भी अपने विचार रखे।


कार्यक्रम का संचालन संचालक पीआरटी कालेज अनूपपुर डॉ.देवेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम दो सत्रों  में सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विधिवत एवं पूर्ण अनुशासित संसदीय कार्यप्रणाली का मंचन किया गया।  दूसरा सत्र संसदीय कार्यशाला का रहा। कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक उमेश कुमार तिवारी,शिवेंद्र कुमार तिवारी,रवि धीमर,अदिति मिश्रा,सविता यादव, कुमारी विभा,रजनी मिश्रा, विजय तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...