अनूपपुर। शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के दावे किए जा रहे हैं,
लेकिन
हकीकत में प्रशासनिक अमलों की लापरवाही में उन योजनाओं का लाभ गरीब बैगा परिवारों
को नहीं मिल रहा है। पुष्पराजगढ़ जपं अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजापुरी नंबर 2 में
ग्राम हथबंधा के बैगा परिवार को शासन द्वारा संचालित बैगा पोषण आहार योजना की
मासिक राशि नहीं मिलने पर लगभग आधा दर्जन बैगा परिवार सदस्य जनपद पंचायत
पुष्पराजगढ़ सीईओ एमपी सिंह पटेल से मिलकर गुरूवार को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपित
किया कि ग्राम पंचायत रोजगार सहायक, प्रभारी सचिव के पास सारे
दस्तावेज जमा किए जाने के बाद भी पोषण आहार की मासिक राशि नहीं मिल पा रही है। कई
बार ग्राम पंचायत जाकर इस संबंध में सरपंच और सचिव को बताया भी गया है। लेकिन
हमारा नाम नहीं जोड़ा जा रहा है जिसके कारण हम परेशान हो रहे हैं तथा शासन की
योजना का लाभ हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बैगा परिवारों में जिन्हें उक्त
योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनमें फूलबाई, लमिया बाई,
अनुसुइया
बाई, बुल्ली
बाई, जानकी
बाई, रूपवती
बाई, गीताबाई,
संपतिया
बाई, कैलसिया
बाई, वृहस्पतिया
बाई सहित अन्य शामिल हैं। जबकि उनके बहुओं को इसका लाभ मिल रहा है।
सालभर से वृद्धा पेंशन से भी
वंचित
ग्राम पंचायत बिजापुरी नंबर 2 में
वृद्धों को शासन द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने
बताया कि पहले वृद्धा पेंशन मिलता था, लेकिन सचिव द्वारा नाम काट दिया
गया है। जिससे वृद्धा पेंशन की राशि 1 वर्ष से नहीं मिल पा रही है तथा
वृद्धों का नाम वृद्धा पेंशन के लिए नहीं जोड़ा गया है। जिसकी शिकायत सीईओ से की।
वृद्धा पेंशन से कुंदन बैगा, माहू सिंह, मंगली बाई,
पतिलाल,
देवलाल
सिंह, कुंज बिहारी सहित अन्य वृद्ध शामिल हैं।
इनका कहना है
इनका डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
नहीं बना है। मैंने सचिन को फोन किया है कि इनका आवेदन लेकर विजिटर प्रमाण पत्र
बनवाए।
एमपी सिंह पटेल, सीईओ जपं पुष्पराजगढ़।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें