https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

कांग्रेस के विरूद्ध नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी पर कोतवाली में शिकायत दर्ज करने की मांग

अनूपपुर म.प्र.विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा 13 फरवरी को उमरिया अल्पप्रवास के दौरान कांग्रेस को सौ जूते, गालियां भले मिल जाए लेकिन भाजपा न जीते जैसे असम्मानित टिप्पणी पर विधायक प्रतिनिधि अनूपपुर संजीव कुमार द्विवेदी ने 14 फरवरी को कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए म.प्र. के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने का शिकायत पत्र सौंपा है। संजीव कुमार द्विवेदी ने बताया की 13 फरवरी गुरूवार को अपने अल्प प्रवास उमरिया आने के बाद उमरिया सर्किट हाउस में भाजपा पार्टी में संगठनात्मक चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध उमरिया के पत्रकारो की उपस्थिति में असम्मानित टिप्पणी करते हुए उन्होने कांग्रेस को सौ जूते और गालियां भले मिल जाए लेकिन भाजपा न जीते जैसे शब्द कहे जाने पर समाचार पत्रो में अपमानित टिप्पणी का लेख किया गया है। उन्होने कहा की भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल भार्गव के द्वारा कांग्रेस के विरूद्ध की गई एसी टिप्पणी हम कांग्रेस पार्टी अनूपपुर के कार्यकर्ता घोर निंदा करते है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल भार्गव के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग करते है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...