https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

अवैध ई टिकट व्यापार के मामले में एक आरोपी गिरफ्तारी

2 निजी आइडी से 30 नग टिकट की प्रति जब्त                         अनूपपुररेलवे सुरक्षा बल गुप्तचर शाखा ने 12 फरवरी को शहडोल जिले के बुढार थाना स्थित बकहो गांव में संचालित अवैध ई-टिकट दुकान पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल ने दुकान संचालक 43 वर्षीय देवदत्त शुक्ला पिता शिवशंकर शुक्ला निवासी अमलाई बकहो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो निजी आई से बनाए गए 30 नग ई टिकट के प्रति जब्त की। साथ ही टिकट बनाने के उपयोग में आने वाले उपकरणों को भी जब्त किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर 13 जनवरी को विशेष रेलवे न्यायालय जबलपुर पेश किया गया। आरपीएफ गुप्तचर शाखा प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि ए टू जेड ऑन लाइन डेस्क दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए संचालक से पूछताछ की। जिसमें देवदत्त ने अपने दो निजी आईडी से कुल 30 नग ई टिकट जिसकी कीमत 30 हजार 902 रूपए की प्रति उपलब्ध कराई। आरोपी द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अधिक 50 रूपए प्रति टिकट कमीशन लिया गया। पूछताछ में रेलवे की ई टिकट बनाकर बेचने के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया साथ ही अवैध व्यापार करना स्वीकार किया। पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक एसबी प्रसाद, अमरेन्द्र सिंह व आरक्षक पीके मिश्रा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...