https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

विधायक ने अंग्रेजी शराब दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने आबकारी आयुक्त को लिखा पत्र

अनूपपुर। नगर पालिका प्रशासनिक समिति के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आबकारी आयुक्त ग्वालियर के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के मध्य से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया है। ज्ञात हो कि शहर के मध्य स्टेशन के नजदीक एवं रामजानकी मंदिर एवं मस्जिद के 100 मीटर के परिधी में है। इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय,अशोक सिंह सहित काफी लोगों ने सौंपकर मांग की थी कि शहर का व्यस्ततम तिराहे पर अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता है। जहां ट्रैफिक अत्यधिक रहता है साथ ही सब्जी मंडी पास होने से सभी का आना-जाना हैं। जिससे आने जाने वाले सभी को काफी परेशानी होती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...