https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

जंगली जानवर ने बैल को बनाया शिकार

दो-तीन माह से हिसंक जानवर कर रहे मवेशियों का शिकार

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बड़हर ग्राम पंचायत के कुदरीटोला में 21 फरवरी की रात घर के पास चर रहे बैल को जंगली हिसंक जानवर ने शिकार कर उसके शरीर के कुछ मांस खा गए। जिसकी सूचना पशुपालक संतोष सिंह नायक ने वनविभाग को दी। घटना की सूचना पर बीट गार्ड अयोध्या प्रसाद पांडेय, पशु चिकित्सक संत कुमार, वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल, सरपंच सूरज सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया तथा वनविभागाधिकारियों को जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो-तीन माह से अवढैरा के जंगल में हिसंक जानवरों का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। इस दौरान कुछ जानवरों का जंगली हिसंक जानवर द्वारा शिकार भी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...