https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर दिया मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों का संदेश

अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर ने मंगलवार को शा.तुलसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों से आमजन को रैली निकाल कर जागरूक करने के उद्देश्य से अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व जिला न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं को मौलिक कर्तव्यों एवं मौलिक अधिकारों के विषय रैली निकालने के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए। संविधान ने नागरिकों को अधिकार के साथ ही कर्तव्य भी दिये हैं। रैली के माध्यम से आमजन को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करना है। इस अवसर पर सचिव/अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, महाविद्यालय के प्राचार्य परमानंद तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र के समन्यक आर.आर.सिंह, महाविद्यालय का स्टॉफ एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...