https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से बोर्ड परीक्षाएँ सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

संवेदनशील केंद्रो हेतु बनेगी विशेष कार्ययोजना
अनूपपुर अच्छी पढ़ाई के साथ व्यवस्थित रूप से परीक्षाओं का संचालन योग्यता निर्धारण एवं उज्जवल भविष्य के लिए अहम है। आगामी माह में बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते शिक्षा विभाग के लोगो को एड़ी चोटी का जोर लगाने के निर्देश कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को शिक्षा अधिकारियो को दिए। उन्होने व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से परीक्षा के संचालन हेतु अधिकारियों को अभी से कमर कसने के लिए कहा है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों सहित बोर्ड परीक्षा संचालन में शामिल समस्त शासकीय सेवकों को नकल पर नकेल कसने एवं समस्त संदिग्ध केंद्रों में अभी से नजर रख प्रशासन की मंशा का स्पष्ट संदेश पहुँचाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी नकल प्रकरण को नजर अन्दाज नही किया जाएगा।

इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बच्चों को नियमित रूप से अभ्यास करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने शिक्षकों सम्बंधित शाला प्रमुखों से नि:संकोच सम्पर्क करने एवं शिक्षकों को बच्चों के भविष्य निर्माण में उनके आत्मविश्वास को बनाए रखने आत्मविश्वास को सँवर्धित करने हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होने छात्रों शिक्षकों एवं शाला प्रमुखों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने की शुभकामनाए दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...